FB IMG 1761133413731 मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने किए बाबा केदारनाथ के दर्शन, पुनर्निर्माण कार्यों की प्रगति का लिया जायज़ा

मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने किए बाबा केदारनाथ के दर्शन, पुनर्निर्माण कार्यों की प्रगति का लिया जायज़ा

उत्तराखण्ड ताजा खबर देश/विदेश देहरादून
खबर शेयर करें

रुद्रप्रयाग। मुख्य सचिव  आनंद बर्द्धन ने बुधवार को श्री केदारनाथ धाम पहुंचकर बाबा केदारनाथ के दर्शन किए और धाम परिसर में चल रहे पुनर्निर्माण एवं विकास कार्यों का विस्तृत स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न फेज़ों में चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति, गुणवत्ता एवं कार्य निष्पादन की समीक्षा की।

मुख्य सचिव ने जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग प्रतीक जैन से धाम क्षेत्र में संचालित सभी कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी निर्माण कार्यों में गुणवत्ता, सौंदर्य एवं धार्मिक आस्था का विशेष ध्यान रखा जाए। बर्द्धन ने कहा कि कल, 23 अक्टूबर को श्री केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद होने जा रहे हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि कपाट बंद होने के बाद भी धाम क्षेत्र में सुरक्षा, सामग्री संरक्षण तथा बर्फबारी की स्थिति में कार्यों के रखरखाव को लेकर पूरी तैयारी रखी जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि अगले यात्रा सत्र 2026 की तैयारी अभी से प्रारंभ कर दी जानी चाहिए।

इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने मुख्य सचिव को अवगत कराया कि केदारनाथ यात्रा से जुड़े सभी विभाग आपसी समन्वय और सहयोग से कार्य कर रहे हैं।

मुख्य सचिव ने धाम क्षेत्र में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि श्री केदारनाथ धाम आज पूरे देश में पुनर्निर्माण का प्रतीक बन चुका है। उन्होंने कहा कि प्रशासन का लक्ष्य केवल भौतिक निर्माण नहीं, बल्कि आस्था और सुविधा का संतुलित संगम सुनिश्चित करना है, ताकि श्रद्धालुओं को एक पवित्र, सुरक्षित और दिव्य अनुभव प्राप्त हो।

इस अवसर पर जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग श्री प्रतीक जैन, पुलिस अधीक्षक श्री अक्षय प्रह्लाद कोंडे, मुख्य कार्याधिकारी मंदिर समिति श्री विजय थपलियाल, उप जिलाधिकारी ऊखीमठ श्री अनिल शुक्ला, अधिशासी अभियंता डी.डी.एम. श्री विनय झिंकवाण, ए.आर.टी.ओ. श्री धर्मेंद्र सिंह बिष्ट सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *