पहली जनवरी को भंडारे के साथ होगा कथा का परायण
हल्द्वानी। जय मां हाट कालिका मंदिर परिसर में 25 दिसम्बर से श्रीमद भागवत कथा शुरू होगी। एक जनवरी तक आयोजित होने वाले इस धार्मिक कायक्रम मेें हर रोज सायं को भजन-कीर्तन भी आयोजित होंगे। अधिकाधिक लोगों से कथा सुनने के लिए आने का आह्वान किया गया है। कथा का व्यासत्व पं. ललित पांडे करेंगे।
जय मां हाट कालिका मंदिर के पुजारी पं. हरिओम जोशी ने बताया कि 25 दिसम्बर को प्रातः साढ़े आठ बजे से मंगल कलश यात्रा निकाली जाएगी। इसमें क्षेत्र की तमाम महिलाएं कलश लेकर शामिल होंगी। इसी दिन श्री गणेश पूजन, पंचांग कर्म और महापूजन के बाद कथा का शुभारम्भ होगा। कथा व्यास पं. ललित पांडे कथा सुनाएंगे। कथा का समापन एक जनवरी को होगा। इसी दिन हवन पूजन, पूर्णाहुति, व्यासपीठ पूजन और महाभंडारे के साथ कथा का पारायण होगा। उन्होंने क्षेत्र की अधिकाधिक जनता से कथा श्रवण के लिए पहुंचने के साथ ही सहयोग की भी अपील की है

