सेनेटाइजर

बाजपुर चीनी मिल भी बनाने लगी शिवालिक नाम से हैंड सेनेटाइजर

उत्तराखण्ड ऊधमसिंह नगर ताजा खबर देश/विदेश नैनीताल

कुमाऊं जनसन्देश डेस्क
नैनीताल। आयुक्त कुमाऊं एवं प्रशासक दि बाजपुर को-आपरेटिव शुगर फैक्ट्री अरविन्द सिंह हृयांकी ने बताया कि शुगर मिल की आसवनी एकाई द्वारा हैंड सैनेटाइजर का उत्पादन प्रारम्भ कर दिया गया है। शुगर मिल द्वारा उत्पादित हो रहे सेनेटाइजर का लोकार्पण वीडियो काॅफ्रेस के माध्यम से मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने किया। मुख्यमंत्री रावत ने इस उत्पादन एवं उपलब्धि के लिए मिल प्रशासन को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
शुगर मिल के प्रधान प्रबंधक प्रकाश चन्द्र ने बताया कि शुगर मिल द्वारा निर्मित हैंड सेनेटाइजर शिवालिक ब्रान्ड नाम से शीघ्र ही बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। शिवालिक ब्रान्ड के नाम से यह हैन्ड सेनेटाइजर उच्च गुणवत्तायुक्त है तथा इसकी बिक्री भारत सरकार के उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय द्वारा अधिकृत दरों पर उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि इस प्रकार बाजपुर चीनी मिल द्वारा अपने 60 वर्षो के इतिहास में एक नये उत्पाद शिवालिक ब्रान्ड को सेनेटाइजर के रूप में बाजार में उतारा है। इस उत्पाद को बाजार में लाने में आसवानी प्रबंधक अतुल कुमार चैहान तथा उनके सहयोगी द्वारा सक्रिय भूमिका का निर्वहन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *