रामनगर। रामनगर वन प्रभाग के पवलगढ़ रेंज स्थित बाराती रौ वाटरफाॅल से करीब 200 मीटर दूर सीढि़यों में पैर फिसलने से एक पर्यटक की मौत हो गई। शिवपुरी कृष्णा नगर दिल्ली निवासी विनय कक्कड़ (46) पुत्र प्रेम नाथ अपने तीन दोस्तों के साथ रामनगर घूमने के लिए आया था। चारों दोस्त कालाढूंगी स्थित एक होटल में रुके थे। रविवार को सभी दोस्त पवलगढ़ रेंज स्थित बाराती रौ वाटरफाॅल में नहाने गए थे। बाद में सभी होटल लौट रहे थे। रास्ते में बनी सीढि़यों से विनय का पैर फिसल गया और वह सिर के बल नीचे गिर गया।
गंभीर हालत में उसे उपचार के लिए रामनगर के संयुक्त चिकित्सालय में लाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। इस मामले में मृतक के परिजनों की ओर से तहरीर मिलने पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

