rmr news no1ka1 रामनगर में दो दिवसीय आंचल दुग्ध उत्पादक मेला शुरू, विधायक बिष्ट ने दुग्ध उत्पादकों को किया सम्मानित

रामनगर में दो दिवसीय आंचल दुग्ध उत्पादक मेला शुरू, विधायक बिष्ट ने दुग्ध उत्पादकों को किया सम्मानित

उत्तराखण्ड कारोबार कृषि ताजा खबर देहरादून नैनीताल
खबर शेयर करें

रामनगर। नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ व डेरी विकास उत्तराखंड डेयरी फेडरेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय आंचल दुग्ध उत्पादक मेले का शुभारम्भ मुख्य अतिथि विधायक रामनगर दीवान सिंह बिष्ट ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार दुग्ध उत्पादकों को प्रोत्साहित और लाभान्वित करने के उद्देश्य से यह आंचल दुग्ध उत्पादक मेला आयोजित कर रही है, जिसके दीर्घकालिक लाभ दुग्ध उत्पादकों को प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि दुग्ध उत्पादकों के विश्वास का परिणाम है कि आंचल एक सशक्त ब्रांड बनकर उभरा है।

निर्धारित कार्यक्रम के तहत कानिया, रामनगर में आयोजित आंचल दुग्ध उत्पादक मेले का शुभारम्भ विधायक रामनगर दीवान सिंह बिष्ट ने किया। मेले के प्रथम दिवस दुग्ध विकास कार्यक्रमों के साथ विभिन्न विभागों के दो दर्जन से अधिक स्टाल लगे जिसमें डेरी, आंचल पशुआहार, पशु पालन, कृषि, उद्यान, मौन पालन, रेशम पालन, मत्स्य, जिला उद्योग, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, समाज कल्याण के स्टॉल सहित स्वयं सहायता समूह की ओर से निर्मित टोकरी, झाडू, कुमाउंनी भोजन, मसाले, पहाड़ी नमक, मंडुवे का हलुवा, लौकी के मोमो के साथ ही पिज्जा, फास्ट फूड आदि के स्टॉल आकर्षण का केन्द्र रहे।

Hosting sale

इस दौरान विधायक बिष्ट ने रामनगर क्षेत्र के 10 दुग्ध समितियों के दुग्ध उत्पादकों को बोनस वितरित किया। इसके साथ ही मेले में जनपद के टॉप थ्री दुग्ध उत्पादकों व सबसे अधिक दुग्ध उत्पादक दुधारू पशुओं के स्वामियों को सम्मानित किया गया। दुग्ध संघ के सामान्य प्रबन्धक अनुराग शर्मा ने सभी अतिथियों व दुग्ध उत्पादकों का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम का संचालन योगम्बर पौली, प्रभारी पी एण्ड आई सुभाष बाबू व प्रभारी विपणन संजय भाकूनी ने किया। आंचल दुग्ध मेले को प्रदेश मंत्री भाजपा राकेश नैनवाल, नगर मण्डल अध्यक्ष भाजपा मदन जोशी, मण्डल अध्यक्ष भाजपा ग्रामीण विरेन्द्र रावत ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर दीपा भारती, किशोरी लाल, निर्मला रावत, नैनीताल दुग्ध संघ बोर्ड सदस्य कृष्ण कुमार शर्मा, किशन सिंह बिष्ट, आनन्द सिंह नेगी, गोबिन्द सिंह मेहता, दीपा रैक्वाल, दीपा बिष्ट, डा. मोहन चन्द्र सामान्य प्रबन्धक उत्तराखण्ड डेरी फैडरेशन, सहायक निदेशक राजेन्द्र सिंह चौहान, सुधीर पाण्डे, प्रबन्धक पी एण्ड आई अरुण टम्टा, प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण डा. अजित कुमार, वरिष्ठ दुग्ध निरीक्षक डा. अमृत लाल श्रीवास्तव, कारखाना प्रबन्धक एचसी आर्या, प्रभारी सहायक प्रबन्धक गीता ओझा, स्टोर प्रभारी खलील अहमद, डा. रमेश मेहता, विपणन डिपो प्रभारी हेमन्त पाल, विपिन तिवारी, एमआईएस पीएस खत्री, क्षेत्र पर्यवेक्षक शान्ति कोरंगा, मुन्नी आर्या, मीना साह, पदमा आर्या, मीना रौतेला, ललिता रावत, पुरन मिश्रा, मोहन जोशी, प्रखर शाह, कैलाश जोशी समेत तमाम दुग्ध उत्पादक उपस्थित रहे।

तीन सर्वश्रेष्ठ दुग्ध उत्पादक सम्मानित
रामनगर। नैनीताल दुग्ध संघ की ओर से जनपद के तीन सर्वश्रेष्ठ दुग्ध उत्पादकों को चेक व प्रशस्त्रि पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसमें लालपुर दुग्ध समिति के दुग्ध उत्पादक कृपाल सिंह को वर्ष में 68 हजार पांच सौ 24 लीटर दूध नैनीताल दुग्ध संघ को आपूर्ति कर 26 लाख 13 हजार दो सौ सात रुपये की धनराशि अर्जित करने पर प्रथम पुरस्कार 11 हजार का चेक व प्रशस्त्रि पत्र देकर विधायक बिष्ट ने सम्मानित किया। द्वितीय पुरस्कार पतलिया दुग्ध समिति की सदस्या गंगा देवी को दिया गया। जिन्होंने वर्ष अंतर्गत 58 हजार लीटर दूध आपूर्ति कर 21 लाख 36 हजार छह सौ 75 रुपये की धनराशि प्राप्त करने पर इक्यावन सौ रुपये का चेक व प्रशस्त्रि पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही तृतीय पुरस्कार दुग्ध समिति हरिपुर कुवंर सिंह हिमानी देवी ने प्राप्त किया। जिन्होंने 51 हजार 56 लीटर दूध आपूर्ति कर 19 लाख 88 हजार की धनराशि अर्जित की। उन्हें 31 सौ रुपये का चेक व प्रशस्त्रि पत्र भेंट किया गया।

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *