city bus हल्द्वानी में शुरू होगी सिटी बस सेवा, गन्ना सेन्टर, पंचायत घर, रानीबाग और लामाचौड़ का सफर होगा आसान

हल्द्वानी में शुरू होगी सिटी बस सेवा, गन्ना सेन्टर, पंचायत घर, रानीबाग और लामाचौड़ का सफर होगा आसान

उत्तराखण्ड ताजा खबर देहरादून नैनीताल
खबर शेयर करें

हल्द्वानी। हल्द्वानी शहर में लोगों को और बेहतर यातायात सुविधा मिलने की सुविधा है। शहर में सिटी बस सेवा शुरू करने की योजना तैयार की गई है। इसके लिए प्रशासन ने छह रूट तैयार कर लिए हैं। पांच नवंबर को होने वाली संभागीय परिवहन प्राधिकरण (आरटीए) की बैठक में सिटी बस संचालन पर अंतिम मुहर लग सकती है।

शहर में सिटी बसों के संचालन के लिए छह रूटों का प्रस्ताव बनाया गया है। प्रस्ताव के अनुसार पहले रूट की बस रानीबाग-काठगोदाम, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, स्टेडियम रोड होते हुए मुखानी, लामाचौड़, पनचक्की से रानीबाग पहुंचेगी। वहीं दूसरे रूट की बस बस स्टेशन, मंगल पड़ाव, पंचायत घर, आरटीओ, मुखानी होते हुए बस स्टेशन पहुंचगी। वहीं तीसरे रूट की सिटी बस काठगोदाम रेलवे स्टेशन से तीनपानी, गन्ना सेंटर, सुशीला तिवारी अस्पताल, कालाढूंगी होते हुए बस स्टैंड पहुंचेगी। चौथे रूट की बस सिंधी चौराहा, रामपुर रोड, देवलचौड़, गैस गोदाम रोड, मुखानी जाएगी। पांचवें रूट की बस दुर्गा सिटी सेंटर, मुखानी, कुसुमखेड़ा से निकलेगी। इसके अलावा छठे रूट की बस स्टेडियम, ऊंचापुल, कठघरिया चौराहा, ब्लॉक, कालाढूंगी होते हुए बस स्टैंड आएगी।
प्रस्ताव के हिसाब से 20 से 25 सीटों वाली बस ही सिटी बस में चलेंगी। बस में यात्रियों को ई-टिकट दिया जाएगा। साथ ही चालक-परिचालक का पुलिस सत्यापन भी होगा। सुरक्षा के लिए जीपीएस और पैनिक बटन भी लगा होगा। वहीं सीसीटीवी कैमरा लगाकर एक माह तक की रिकार्डिंग सहेजी जाएगी।

Hosting sale

परिवहन विभाग ने बसों की विशिष्ट पहचान के लिए हल्के नीले रंग का चयन किया है। इसमें मार्ग संख्या लिखी होगी। साथ ही बस में आगे-पीछे मार्ग के विवरण के लिए इलेक्ट्रानिक बोर्ड लगा होगा

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *