IMG 20241019 WA0482 scaled इंस्पिरेशन स्कूल के 25वे वार्षिकोत्सव में रंगारंग कार्यक्रमों की धूम, मेधावी सम्मानित

इंस्पिरेशन स्कूल के 25वे वार्षिकोत्सव में रंगारंग कार्यक्रमों की धूम, मेधावी सम्मानित

उत्तराखण्ड एजुकेशन/कोचिंग ताजा खबर नैनीताल
खबर शेयर करें

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने किया स्कूल की वार्षिक पत्रिका रिफ्लेक्शन का विमोचन
हल्द्वानी। इंस्पिरेशन सीनियर सेकेंडरी स्कूल का वार्षिकोत्सव स्पेक्ट्रम शनिवार को धूमधाम एवं हर्षोल्लास से मनाया गया। इस वर्ष विद्यालय की स्थापना के 25 वर्ष भी पूर्ण हुए हंै। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि आयुक्त कुमाऊं दीपक रावत, विधायक सुमित हृदयेश, निवर्तमान मेयर डा. जोगेंद्र रौतेला, राहुल छिमवाल, प्रताप सिंह बिष्ट, विद्यालय की चेयरपर्सन डा. गीतिका बल्यूटिया, विद्यालय प्रबंधक डा. दीपक बल्यूटिया, प्रधानाचार्य अनुराग माथुर, गायत्री बल्यूटिया और संजय बल्यूटिया ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

 

कार्यक्रम की शुरुआत वेनेरेशन टू द ऑल माइटी के साथ गणेश वंदना से हुई। इसके बाद विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रधानाचार्य अनुराग माथुर ने प्रस्तुत की। इस बीच पीपीटी के माध्यम से मेमोरेशन (स्मरणोत्सव) जिसमें स्कूल के 25 वर्ष के दौरान सफलता तक पहुंचने के संघर्ष की यात्रा को दर्शाया गया। स्कूल के संस्थापक स्व. एनसी बल्यूटिया को श्रद्धांजलि दी गई व उनके प्रेरणा व सपनों को जो विद्यालय के लिए उन्होंने देखे उन्हें दिखाया गया।

म्यूजिकल ओडिसी बॉय वेलवेट वीवर्स स्कूल बैंड ने अपने मधुर संगीत के जरिये सबको झूमने के लिए मजबूर कर दिया। इसके साथ ही ड्रीम वीवर्स शुभ दिन आयो..खुशी को प्रदर्शित करते हुए कक्षा सात से 12 तक की छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुति दी। इसी श्रृंखला में नर्सरी से कक्षा पांंच तक के विद्यार्थियों ने शानदार प्रस्तुति से सबको अपनी ओर आकर्षित किया। द जर्नी विदिन योग व मल्लखम्ब सिनर्जी में विद्यार्थियों ने योगा व मल्लखम्ब की विभिन्न मुद्राओं को प्रदर्शित किया। वहीं थिएटर के माध्यम से न्यू विजऩ न्यू मिशन 2.0 में कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों ने कल, आज और कल को प्रदर्शित किया।

द सक्सेस समिट के माध्यम से कक्षा 10-12 व विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्कूल की वार्षिक पत्रिका रिफ्लेक्शन 2023-24 के नवीनतम संस्करण का विमोचन आयुक्त दीपक रावत ने किया। उन्होंने विद्यार्थियों के लिए नैतिक मूल्यों के महत्व पर अपने विचार रखे। स्कूल की चेयरपर्सन डा. गीतिका बल्यूटिया ने सभी अतिथिगणों को धन्यवाद दिया व आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन आकांक्षा पंत कक्षा 10, यशस्वी जोशी 12, सबीर धारीवाल 9, व जिया उल हसन अंसारी 11, हितांशी बिष्ट 11, बबीता शर्मा 11 ने किया।

26032025 इंस्पिरेशन स्कूल के 25वे वार्षिकोत्सव में रंगारंग कार्यक्रमों की धूम, मेधावी सम्मानित Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *