deepak balutiya यह कैसी सरकार, जनता की परवाह नहीं, विधायकों का विदेश में इलाज कराने की कर रही बात: बल्यूटिया

यह कैसी सरकार, जनता की परवाह नहीं, विधायकों का विदेश में इलाज कराने की कर रही बात: बल्यूटिया

उत्तराखण्ड ताजा खबर नैनीताल
खबर शेयर करें

हल्द्वानी। कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने राज्य सरकार को बिना विजन की सरकार बताते हुए सदन में तदर्थ समिति की पेश रिपोर्ट पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। बल्यूटिया का कहना है सरकार को कहना चाहिए था कि प्रदेश में अस्पतालों की बेहतरी के लिए काम किया जाएगा और आधुनिक चिकित्सा उपकरणों से उन्हें सुसज्जित किया जाएगा लेकिन सरकार ने विधायक और उनके आश्रितों का विदेश में इलाज कराने की बात कहकर अपनी नाकामी दिखाने का काम किया है।

 

कॉंग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने सदन में तदर्थ समिति की रिपोर्ट जिसमे वर्तमान व पूर्व विधायक और उनके आश्रितों को सरकारी खर्च पर विदेशों में इलाज के साथ कैशलेस इलाज तथा भत्तों में 30 हजार प्रतिमाह तक इजाफे की रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार को आम जन की समस्या से कोई सरोकार नहीं है। पहाड़ों में आए दिन स्वास्थ व्यवस्थाओं के चलते बेकसूर लोगों की जान जा रही है। चिकित्सा, शिक्षा, पेयजल, बिजली, रोड सुरक्षा, महिला सुरक्षा आदि जनता का संवैधानिक अधिकार है जिसकी सरकार की जिम्मेदारी है। मगर सरकार हर मोर्चे में विफल रही है।उत्तराखण्ड की भोली- भाली जनता ने जिस सरकार व विधायकों को अपने ज़ख्म भरने के लिए चुना आज वही सरकार उनके घावों में मरहम लगाने की बजाय उनके घावों पर नमक छिड़कने का काम कर रही है। सरकार, अपनी और अपने परिवार की चिंता में ऐसे निर्णय लेने को विवश है। जहां सरकार ने सदन में उत्तराखण्ड में आम जनता को अच्छी व सस्ती चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिए आधुनिक तकनीक व उपकरणों से सुसज्जित अस्पताल बनाने की बात रखनी चाहिये थी वहाँ सरकार अपनी व अपने आश्रितों की चिंता में विदेश में इलाज की बात सरकारी खर्च में कर रही है जिससे आम जनता ठगा महसूस कर रही है।

26032025 यह कैसी सरकार, जनता की परवाह नहीं, विधायकों का विदेश में इलाज कराने की कर रही बात: बल्यूटिया Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *