कुमाऊं जनसन्देश डेस्क
हल्द्वानी। केंद्र की मोदी सरकार ने एक ऐसी योजना चलाई है जिससे न केवल बिजली बिल से छुटकारा मिल रहा है बल्कि यह योजना घर बैठे कमाई का जरिया भी बनी हुई है। योजना का लाभ लेने के लिए सरकार बकायदा सब्सिडी भी दे रही है। आम आदमियों, गृहणियों और बेरोजगारांें को जैसे ही इस योजना के बारे में जानकारी हो रही है वे तुरन्त ही इस योजना से जुड़ी संस्थाओं और कार्यालयों से संपर्क करने में जुट जा रहे हैं।
अब बिजली खरीदने की जरूरत नहीं
आम आदमी के लिए फायदेमंद इस योजना का नाम है प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना https://pmsuryaghar.org.in। यह सौर ऊर्जा पर आधारित योजना है। इसका लाभ लेने के बाद लोगों को बिजली नहीं खरीदी पड़ती है, बल्कि घर में ही अधिक उत्पादन हो जाने पर आप बिजली सरकार को बेचकर अपनी घर बैठे कमाई भी कर सकते हैं।
कमाल की है प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना: पंकज जोशी
देवलचैड़, रामपुर रोड स्थित ग्रीनी सोलर इनर्जी आरके इंटरप्राइजेज के पंकज जोशी ने बताया कि यह योजना कमाल की है। बताया कि प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना आम आदमी को बिजली बिल से छुटकारा देने वाली और कमाई का जरिया बनने वाली योजना है। इसके तहत घर या खाली प्लाट पर सौर ऊर्जा का प्लांट लगाया जाता है। प्लांट लगाने के लिए लिए सरकार 50 प्रतिशत सब्सिडी भी देगी। इसमें केंद्र और राज्य सरकार दोनों का हिस्सा है। तीन किलो वाट का प्लांट लगाने के लिए सिर्फ 150 स्क्वायर फीट जमीन या छत की आवश्यकता होती है। एक पैनल की उम्र तकरीबन 25 साल होती है। प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ लेने के लिए देवलचैड़, रामपुर रोड, हल्द्वानी स्थित ग्रीनी सोलर इनर्जी के कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है।
रोज बनेगी 12 यूनिट, 300 यूनिट बिजली फ्री
ग्रीनी सोलर एनर्जी के पंकज जोशी ने बताया कि 1 से 10 किलोवॉट तक का प्लांट लगाया जा सकता है। 3 किलोवॉट का प्लांट एक पूरे परिवार के लिए पर्याप्त है। इससे रोजाना 12 और महीने के 360 यूनिट बिजली तैयार होगी। एक परिवार के लिए इतनी बिजली पर्याप्त है। बताया कि घर में बिजली की खपत कम होने पर बची हुई बिजली को सरकार को बेचकर अतिरिक्त कमाई भी हो सकेगी। इसके लिए घर में एक सोलर मीटर लगाने की जरूरत पड़ेगी
योजना का लाभ के लेने के लिए 97601 67090 या 80771 85673 पर संपर्क किया जा सकता है।