निरीक्षण करते कमिश्नर

रामपुर रोड के चाौड़ीकरण में देरी से कुमाऊं कमिश्नर नाराज

उत्तराखण्ड ताजा खबर नैनीताल
खबर शेयर करें

प्रोजेक्ट मैनेजर ब्रिडकुल को कार्यो में तेजी लाने के दिए निर्देश
हल्द्वानी। रामपुर रोड से मदकोटा मोड़ तक 58 करोड़ से बनने वाली कुल 21 किमी सड़क चैडीकरण कार्य का आयुक्त दीपक रावत ने गुरुवार को स्थलीय निरीक्षण किया।
आयुक्त ने कहा कि बेलबाबा से रुद्रपुर तक सड़क चैड़ीकरण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है, लेकिन बेलबाबा से रामपुर रोड पर बाइडनिंग एवं शोल्डर के कार्यो में देरी होने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि शहरीय क्षेत्रों में कार्यों को प्राथमिकता व समयावधि से करें ताकि आमजनमानस को कोई परेशानी न हो। आयुक्त ने प्रोजेक्ट मैनेजर ब्रिडकुल आकाश दीप भट्ट को निर्देश कि प्रतिदिन के कार्यों मंे कितने किमी प्रगति हुई इसकी सूचना देना सुनिश्चित करें साथ ही शहरीय क्षेत्र में कार्यों को प्राथमिकता से करें।
उन्होंने कहा कि वर्तमान मंें 7 मीटर चैड़ी सड़क को 10 मीटर चैड़ा किया जा रहा है। जिससे हल्द्वानी से रुद्रपुर के लिए रामपुर रोड बाईपास का पर्यटन की दृष्टि सेे बेहतर इस्तेमाल हो सके। साथ ही बढ़ते यातायात में जाम की समस्या से निजात भी मिलेगी। उन्होंने दिसम्बर 2023 तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश ब्रिडकुल को दिये।
आयुक्त ने कहा कि मण्डल मंें जिन स्थानों पर सडकों पर गड्ढे हैं उन सडकों को नवम्बर 2023 तक गड्ढा मुक्त कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में सभी खराब मार्गांे पर लोनिवि द्वारा कार्य किया जा रहा है। उन्होंने लोनिवि के अधिकारियों को निर्देश दिये ही हरहाल में 30 नवम्बर तक सडकें गडढामुक्त हों। उन्होंने कहा जो सडकें काफी खराब है लेकिन जिनका प्रस्ताव नही बन पाया उन सड़कों का भी प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिये ताकि बजट की डिमांड की जा सके।
स्थलीय निरीक्षण के दौरान प्रोजेक्ट मैनेजर ब्रिडकुल आकाश दीप भट्ट, एई रोहित नरियाल, तहसीलदार सचिन के साथ ही सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

 

Hosting sale Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *