बैठक लेते मजहर नवाब

बैठक में कुछ आए नहीं तो कुछ अपने विभाग की योजनाओं की जानकारी ही नहीं दे पाए

उत्तराखण्ड ताजा खबर नैनीताल
खबर शेयर करें

अल्पसंख्यक आयोग उपाध्यक्ष मजहर नईम नवाब ने गैर हाजिर अफसरों को जारी किया नोटिस
हल्द्वानी। अल्पसंख्यक आयोग उपाध्यक्ष मजहर नईम नवाब की अध्यक्षता में सर्किट हाउस काठगोदाम में जनजानकारी अभियान कार्यक्रम की बैठक में पहले तो तमाम विभागों के अफसर मौजूद ही नहीं रहे और जो आए भी तो वे अपने विभागों की कल्याणकारी योजनाओं की अच्छी तरह से जानकारी ही नहीं दे पाए। इससे नाराज अल्पसंख्यक आयोग उपाध्यक्ष ने कउ़ी हिदायत दी। साथ ही गैर हाजिर अफसरों को नोटिस जारी किया है।
मंगलवार को सर्किट हाउस काठगोदाम में समीक्षा के दौरान कुछ अधिकारी विभाग की योजनाओं के बारे में संतोषजनक जानकारी नहीं देने पर उन्होंने गम्भीरता से लिया है। उन्होंने कहा ऐसे अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाए। उन्होंने कहा अधिकारियों को केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी हो तभी हम समाज के अन्तिम छोर के व्यक्ति तक संचालित योजनाओं का लाभ दे सकते हैं।
समीक्षा के दौरान नवाब ने कहा कि विभागीय अधिकारियों का आपसी समन्वय न होने से सरकार को करोडों का आर्थिक नुंकसान होता है। उन्होेंने कहा कि सड़क का निर्माण जब पूर्ण हो जाता है तब सीवर, पेयजल लाईन के लिए दोबारा सडक की खुदाई की जाती है। उन्होंने लोनिवि, जलनिगम, जलसंस्थान, नगर निगम एवं एडीबी के अधिकारियों को निर्देश दिये कि संयुक्त सर्वे कर आपसी समन्वय के साथ कार्य करें।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष नवाब ने अनुसूचित जाति, जनजाति विवाह योजना के अन्तर्गत तेजराम, हरीश चन्द्र, मुन्नी देवी, नन्दीदेवी, हरपाल सिंह तथा नन्दकिशोर को 50-50 हजार की प्रत्येक को विवाह प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। साथ ही अल्संख्यक परिवारों के 43 बच्चों को प्रशिक्षण के प्रमाण पत्र भी प्रदान किये गये।
विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान उपाध्यक्ष नवाब ने खराब मीटरों की शिकायतों का शीघ्र निस्तारण के साथ ही अधिकांश लोग लगातार विद्युत मीटर खराब कर सरकार को आर्थिक नुकसान पहुंचा रहे हैं। उन्होंने ऐसे लोगों की सूची बनाने के साथ ही नियमित चोकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पेयजल निगम द्वारा वनभुलपूरा क्षेत्र में सडकों पर कार्य पूर्ण होने के उपरान्त जो पेचवर्क किया गया है वह गुणवत्तायुक्त नही है उन्होंने पेंचवर्क कार्य को गुणवत्ता कराने के निर्देश अधिकारियों को दिये।
उद्यान विभाग की समीक्षा के दौरान रामनगर प्रयोगशाला नर्सरी के अभिलेख 3 दिनों के भीतर प्रस्तुत करने के निर्देश उद्यान अधिकारी को दिये। शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होने जिला शिक्षा अधिकारी को बच्चों को केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देना सुनिश्चित करें साथ ही जनपद के जीर्णशीर्ण विद्यालयों की सूची भी देने के निर्देश दिये।
चिकित्सा विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को मलिन बस्तियों में चिकित्सा शिविर के साथ ही आयुष्मान कार्ड के शिविर लगाने के निर्देश दिये, साथ ही जेल परिसर में कैदियों के लिए भी चिकित्सा शिविर लगाया जाए। उन्होंने बेस व सुशीला तिवारी चिकित्सालयों में डाक्टरों के ओपीडी में समय से ना पहुचने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने सीएमओ को नियमित मानिटरिंग करने के निर्देश दिये।
लीड बैंक की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के लिए पात्र लाभार्थियों को लोन दिया जाए तथा लाभार्थियों की सूची भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। पुलिस विभाग की समीक्षा के दौरान अल्पसंख्यकों के 13 शिकायतें दर्ज हुई जिनका समाधान किया गया।
समीक्षा के बाद उपाध्यक्ष नवाब द्वारा अनुसूचित जाति, जनजाति व अल्पसंख्यक लोगों से रूबरू होकर समस्याओं का समाधान किया गया।
समीक्षा के दौरान सीएमओ डा. भागीरथी जोशी, एसपी सिटी हरबंश सिंह, मुख्य उद्यान अधिकारी डा. आरके सिंह, अधिशासी अभियंता लोनिवि अशोक चैधरी, जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल, जिला शिक्षा अधिकारी नागेन्द्र बर्थवाल के साथ ही जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *