IMG 20171206 WA0007 1 आगाज शानदार तो अंजाम भी अच्छा होगा: पंकज

आगाज शानदार तो अंजाम भी अच्छा होगा: पंकज

उत्तराखण्ड
खबर शेयर करें
1010202501 1 आगाज शानदार तो अंजाम भी अच्छा होगा: पंकज

हल्द्वानी।शराब मुक्त अभियान के संस्थापक सदस्य समाजसेवी पंकज रौतेला ने कहा की शराब मुक्त अभियान का शानदार आगाज पहली गोष्ठी से हो चुका है तो अंजाम भी अच्छा ही होगा। कार्यक्रम की सफलता से गदगद रौतेला ने कहा की प्रदेश के युवाओं और बच्चों को शराब और नशे से दूर रखने के लिए शुरुवात में समर्थन मिला ह उससे अभियान को आगे बढ़ाने का हौसला मिला है।उन्होंने सभी का आभार जताते हुए आगे भी सहयोग की अपील की है। कहा की जल्द ही अभियान की अगली बैठक की रणनीति बनाई जायेगी।

1710202501 1 आगाज शानदार तो अंजाम भी अच्छा होगा: पंकज Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *