pnt पंत विश्वविद्यालय में 23 फरवरी से होगी अन्तर्विश्वविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता

पंत विश्वविद्यालय में 23 फरवरी से होगी अन्तर्विश्वविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता

उत्तराखण्ड ऊधमसिंह नगर खेल ताजा खबर नैनीताल
खबर शेयर करें

कुलपति डा. चैहान की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में तैयारियों को लेकर की गई चर्चा
पंतनगर। गोविन्द बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, पंतनगर अन्तर्विश्वविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता 2026 की मेजबानी के लिए पूर्ण रूप से तैयार है। यह प्रतियोगिता 23 से 26 फरवरी 2026 तक विश्वविद्यालय के स्टीवेंसन स्टेडियम में आयोजित की जाएगी। इसी क्रम में गुरुवार को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर (डा.) मनमोहन सिंह चैहान की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें खेल-कूद प्रतियोगिता के आयोजन से संबंधित तैयारियों पर उपस्थित अधिष्ठाताओं एवं निदेशकों के साथ विस्तृत चर्चा की गई। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड राज्य के 11 विश्वविद्यालयों के खिलाड़ी विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करेंगे। बैठक में बताया गया कि कार्यक्रम में उत्तराखण्ड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह तथा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की गरिमामयी उपस्थिति प्रस्तावित है। साथ ही सभी प्रतिभागी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों एवं कुलसचिवों को भी आमंत्रित किया जाएगा।
कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु विभिन्न समितियों का गठन कर संबंधित अधिकारियों को उनके दायित्व सौंप दिए गए हैं। कुलपति प्रो. चैहान ने कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने के लिए सभी विभागों के बीच बेहतर समन्वय, समयबद्ध योजना तथा सक्रिय सहभागिता पर विशेष बल दिया। बैठक का संचालन अधिष्ठाता छात्र कल्याण डा. ए.एस. जीना द्वारा किया गया।

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *