IMG 20251226 WA0000 स्वतंत्रता सेनानी जोगाराम की जयंती पर अंतर्विद्यालयी वाद-विवाद प्रतियोगिता, छात्राओं ने रखा प्रभावी पक्ष

स्वतंत्रता सेनानी जोगाराम की जयंती पर अंतर्विद्यालयी वाद-विवाद प्रतियोगिता, छात्राओं ने रखा प्रभावी पक्ष

अल्मोड़ा उत्तराखण्ड ताजा खबर देहरादून
खबर शेयर करें

 

देहरादून। स्वतंत्रता सेनानी जोगाराम की जयंती के अवसर पर ऑल इंडिया फ्रीडम फाइटर्स समिति द्वारा आयोजित अंतर्विद्यालयी वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन पीएम श्री राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, राजपुर रोड, देहरादून में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता करते हुए स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान, आज की युवा पीढ़ी की भूमिका तथा विद्यालयों में व्यावहारिक देशभक्ति शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर अपने विचार रखे।

प्रतियोगिता के विषय “आज की युवा पीढ़ी स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को भूलती जा रही है—सत्य या असत्य” तथा “विद्यालयों में स्वतंत्रता सेनानियों पर व्यावहारिक शिक्षा अनिवार्य होनी चाहिए—पक्ष/विपक्ष” रहे। इसमें एचके जीजीआईसी कौलागढ़, पीएम श्री केवी रायपुर, जीजीआईसी करणपुर और पीएम श्री जीजीआईसी राजपुर रोड के प्रतिभागियों ने प्रभावशाली तर्क प्रस्तुत किए।

कार्यक्रम की आयोजक डॉ. आशा लाल, नेशनल प्रेसिडेंट (महिला), ऑल इंडिया फ्रीडम फाइटर्स समिति ने अपने संबोधन में कहा कि “स्वतंत्रता सेनानियों का बलिदान केवल इतिहास नहीं, बल्कि हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि हम आने वाली पीढ़ी तक उनके आदर्श पहुँचाएँ।”

इस अवसर पर जीजीआईसी की प्रधानाचार्य प्रेमलता बौड़ाई, मुख्य अतिथि फैन्स संस्था के मनोज ध्यानी सहित विनोद कुमार सक्सेना, समाधान संस्था की डॉ. रेणु डी. सिंह, डॉ. एस.एस. खेड़ा, इंजीनियर मदन लाल टम्टा, एस.पी. सिंह चौहान, प्रेम खन्ना, शशांक गुप्ता सहित अन्य अतिथियों ने कार्यक्रम को संबोधित किया। सभी वक्ताओं ने आयोजन की सराहना करते हुए इसे विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक बताया।

वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कुमारी श्रद्धा (पीएम श्री जीजीआईसी राजपुर रोड), द्वितीय स्थान अंशिका रावत (पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय ओएफडी रायपुर) तथा तृतीय स्थान खुशी रावत (पीएम श्री जीजीआईसी राजपुर) ने प्राप्त किया। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व ट्रॉफी प्रदान की गई।

कार्यक्रम के अंत में समिति द्वारा भविष्य में भी ऐसे शैक्षिक एवं राष्ट्रप्रेरक कार्यक्रम आयोजित करने का संकल्प व्यक्त किया गया। आयोजन में विभिन्न विद्यालयों की शिक्षिकाएं, विद्यार्थी, अभिभावक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *