वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज शर्मा ने BLA-2 गठन प्रक्रिया की समीक्षा, शीघ्र बड़े आंदोलन के संकेत
भीमताल। वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं भीमताल विधानसभा प्रभारी बीएलए-1 मनोज शर्मा ने आज भीमताल शहर कांग्रेस अध्यक्ष डी.के. डालाकोटी एवं धारी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट के साथ बैठक कर पार्टी के संगठनात्मक निर्देशों से अवगत कराया। बैठक में बीएलए-2 गठन की प्रक्रिया पर विस्तार से चर्चा करते हुए आवश्यक सुझाव भी दिए गए।
मनोज शर्मा ने बताया कि भीमताल शहर में सभी बूथों पर बीएलए-2 का गठन पूर्ण कर लिया गया है, जबकि धारी ब्लॉक में यह प्रक्रिया तेजी से प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में वे रामगढ़, ओखलकांडा एवं भीमताल ग्रामीण क्षेत्रों के अध्यक्षों के साथ भी बैठक कर शेष प्रक्रिया को अंतिम रूप देंगे। उन्होंने विश्वास जताया कि सभी ब्लॉकों में एक सप्ताह के भीतर बीएलए-2 गठन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
उन्होंने बताया कि सभी ब्लॉक अध्यक्षों को “हर बूथ पर 10 यूथ” जोड़ने की संगठनात्मक रणनीति से भी अवगत करा दिया गया है। प्रभारी के रूप में उनका विधानसभा क्षेत्र में लगातार भ्रमण और संवाद जारी रहेगा, साथ ही भविष्य की रणनीति पर भी व्यापक विचार-विमर्श किया जाएगा।
मनोज शर्मा ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम जनता में भी जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। लोग पार्टी के कार्यक्रमों की जानकारी साझा करने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा की जनविरोधी नीतियों से जनता परेशान हो चुकी है और अब कांग्रेस की ओर बड़ी उम्मीद से देख रही है।
उन्होंने संकेत दिए कि शीघ्र ही भीमताल विधानसभा में बदहाल सिस्टम के खिलाफ कांग्रेस द्वारा बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

