IMG 20251113 WA0078 हल्द्वानी में फर्जी प्रमाण पत्र बनाने का भंडाफोड़, अराजनबीस फैजान मिकरानी के घर से मिले फर्जी दस्तावेज

हल्द्वानी में फर्जी प्रमाण पत्र बनाने का भंडाफोड़, अराजनबीस फैजान मिकरानी के घर से मिले फर्जी दस्तावेज

उत्तराखण्ड ताजा खबर देहरादून नैनीताल
खबर शेयर करें

हल्द्वानी। हल्द्वानी तहसील क्षेत्र में फर्जी दस्तावेज तैयार करने के मामले में कुमाऊँ आयुक्त एवं मुख्यमंत्री सचिव दीपक रावत ने गुरुवार देर शाम बड़ी कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर अराजनबीस (दस्तावेज लेखक) फैजान मिकरानी के घर से फर्जी दस्तावेजों का भंडार पकड़ा। आयुक्त की टीम जब बनभूलपुरा स्थित सीएससी सेंटर पहुंची तो वह बंद मिला, जिसके बाद आयुक्त सीधे फैजान के घर पहुंचे और छानबीन की।

 

यह कार्रवाई तब हुई जब कुमाऊँ आयुक्त के जनता दरबार में बरेली निवासी रईस अहमद ने शिकायत की थी कि उनके नाम से किसी और व्यक्ति का स्थायी निवास प्रमाण पत्र फर्जी तरीके से तैयार कर लिया गया है। जांच में यह प्रमाण पत्र फैजान मिकरानी द्वारा तैयार किया गया पाया गया।

आयुक्त ने तत्काल फैजान मिकरानी, शिकायतकर्ता रईस अहमद, दस्तावेजों में जिनके नाम का दुरुपयोग हुआ (देवेन्द्र पाण्डे, नंदी पाण्डे), तथा जलीस अहमद को बुलाकर गहन पूछताछ की। पूछताछ में खुलासा हुआ कि इस फर्जीवाड़े में कुछ सरकारी विभागों के कार्मिकों की मिलीभगत भी रही है।

मौके से सैकड़ों पुराने विद्युत बिल बरामद हुए, जिन्हें फर्जी प्रमाण पत्र तैयार करने में उपयोग किया गया था। आयुक्त ने मौके पर विद्युत विभाग के कर्मचारियों को भी पूछताछ के लिए बुलाया। साथ ही, संबंधित क्षेत्र के पटवारी द्वारा ऑनलाइन सत्यापन में लापरवाही की भी जांच कराने के निर्देश उप जिलाधिकारी हल्द्वानी राहुल शाह को दिए।

जांच में यह भी सामने आया कि फैजान मिकरानी आवेदकों के दस्तावेजों से नकली ईमेल आईडी बनाकर विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र तैयार करता था। बरामद दस्तावेजों में अन्य व्यक्तियों के नाम से भी फर्जी कागजात मिले हैं।

कुमाऊँ आयुक्त दीपक रावत ने उप जिलाधिकारी को तत्काल मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए और कहा कि तहसील परिसर में बिना लाइसेंस कोई भी अराजनबीस या पत्र लेखन कार्य नहीं करेगा, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने पुलिस क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी को इस पूरे प्रकरण की गहन जांच कर कठोर कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान तहसीलदार कुलदीप पाण्डेय, पुलिस क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी, उप जिलाधिकारी राहुल शाह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।आयुक्त दीपक रावत ने स्पष्ट कहा कि – “फर्जी दस्तावेज तैयार करने वालों के खिलाफ कठोरतम कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस तरह के सभी प्रकरणों की गहन जांच कर जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।”

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *