delhi dhamaka दिल्ली में लाल किले के पास धमाके के बाद उत्तराखंड में भी हाई अलर्ट, पुलिस ने चौकसी बढ़ाई

दिल्ली में लाल किले के पास धमाके के बाद उत्तराखंड में भी हाई अलर्ट, पुलिस ने चौकसी बढ़ाई

उत्तराखण्ड ताजा खबर देश/विदेश
खबर शेयर करें

दिल्ली: दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार शाम एक धमाका हो गया। यह धमाका मेट्रो स्टेशन के पास एक कार में हुआ है। जिसके बाद कार में आग लग गई। हादसे में आठ लोगों की मौत की खबर है। वहीं, इसके बाद उत्तराखंड में भी पुलिस ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है।
अपर पुलिस महानिदेशक वी मुरुगेशन ने बताया कि दिल्ली में धमाके के बाद देहरादून समेत राज्यभर में चौक चौराहों और स्टेशनों पर चौकसी बढ़ा दी गई है।
दिल्ली में लाल किले के पास सोमवार देर शाम सात बजे के करीब कार में जोरदार धमाका हुआ। धमाके साथ वहां पार्क कारों में आग लग गई। इसेक बाद चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। धमाके में आठ लोगों की मौत हो गई और करीब 40 लोग घायल हो गए हैं। कुछ लोगों की मौत होने की खबर है। घटनास्थल पर एनआईए की टीम पहुंची है। धमाके के बाद दिल्ली-एनसीआर अलर्ट पर है। वहीं, पुलिस कमिशनर ने गृह मंत्रालय को जानकारी दी है। धमाके के बाद दिल्ली में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया

यह विस्फोट लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास खड़ी एक कार में हुआ, जिसके बाद आसपास खड़ी अन्य गाड़ियों में भी आग लग गई। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास की दुकानों के शीशे और दरवाजे-खिड़कियां टूट गईं, जिससे लोगों में दहशत फैल गई। कार धमाके में कई लोग घायल हो गए।

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *