IMG 20251026 WA0004 नवाड़ खेड़ा में धान की फसल काटने पहुंचे डीएम रयाल 

नवाड़ खेड़ा में धान की फसल काटने पहुंचे डीएम रयाल 

उत्तराखण्ड ताजा खबर नैनीताल
खबर शेयर करें
1010202501 1 नवाड़ खेड़ा में धान की फसल काटने पहुंचे डीएम रयाल 

किसानों के हित में सटीक आंकड़ों का महत्व बताया

हल्द्वानी। रविवार को तहसील हल्द्वानी के ग्राम नवाड़ खेड़ा में कृषक ललित मेहरा के खेत में धान की फसल की क्रॉप कटिंग के दौरान जिलाधिकारी नैनीताल ललित मोहन रयाल ने स्वयं प्रतिभाग किया।

जिलाधिकारी रयाल ने इस अवसर पर कहा कि क्रॉप कटिंग प्रयोग फसल उत्पादन के सही आंकड़े प्राप्त करने का एक सटीक माध्यम है। उन्होंने बताया कि यही आंकड़े आगे चलकर किसानों के हित में सरकार की नीतियों के निर्धारण में अहम भूमिका निभाते हैं।

उन्होंने कहा, “क्रॉप कटिंग से प्राप्त आंकड़े कृषि नीति, न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी), खाद्यान्न भंडारण नीति, और आयात–निर्यात नीतियों के निर्माण में आधार बनते हैं। साथ ही प्राकृतिक आपदा की स्थिति में फसल क्षति का आकलन कर राहत राशि वितरण में भी इनका उपयोग किया जाता है।”

जिलाधिकारी ने आगे कहा कि इन आंकड़ों को सांख्यिकी सर्वेक्षण में भी सम्मिलित किया जाता है, जिससे राज्य व केंद्र स्तर पर कृषि उत्पादन की वास्तविक स्थिति का पता चलता है।

इस अवसर पर तहसीलदार हल्द्वानी कुलदीप पांडे, स्थानीय किसान तथा अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान किसानों ने जिलाधिकारी से कृषि से जुड़ी समस्याओं पर भी चर्चा की।

1710202501 1 नवाड़ खेड़ा में धान की फसल काटने पहुंचे डीएम रयाल  Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *