ram singh kaida पोखरी इंटर कालेज भवन की मरम्मत को विधायक कैड़ा देंगे दो लाख

पोखरी इंटर कालेज भवन की मरम्मत को विधायक कैड़ा देंगे दो लाख

उत्तराखण्ड ताजा खबर नैनीताल
खबर शेयर करें
1010202501 1 पोखरी इंटर कालेज भवन की मरम्मत को विधायक कैड़ा देंगे दो लाख

रामगढ़ ब्लॉक के गांव का दौरा कर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
भीमताल। भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने शुक्रवार को भीमताल विधानसभा क्षेत्र के रामगढ़ ब्लॉक के दरमोली, पीठोली, पगराडी, पोखरी आदि गांव का दौरा कर व इंटर कालेज पोखरी में जनता की समस्याओं को सुना। इस दौरान ग्रामीणों ने बिजली, पानी, सड़क आदि समस्याएं बताई। इस दौरान विधायक कैड़ा ने राजकीय इंटर कालेज पोखरी के भवन के जीर्णाेद्धार के लिए विधायक निधि से दो लाख देने की घोषणा की।

 

50fb8ba3 027e 464a bf6e e808663f49b2 पोखरी इंटर कालेज भवन की मरम्मत को विधायक कैड़ा देंगे दो लाख
विधायक कैड़ा ने अन्य समस्याओं हेतु संबधित विभाग के अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। विधायक ने जल निगम के अधिकारियों को जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत चल रहे पेयजल लाईनों का निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। विधायक ने लोनिवि के अधिकारियों को क्षतिग्रस्त मोटर मार्गाे को शीघ्र सही करने को कहा है। विधायक कैड़ा ने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा सरकार की योजनाओं को गाँव के अंतिम छोर पर खडे व्यक्ति तक पहुँचे इस दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा है। इस दौरान मण्डल अध्यक्ष अंकित पांडेय, विनोद भट्ट, अधिकारी गण मौजूद रहे!

1710202501 1 पोखरी इंटर कालेज भवन की मरम्मत को विधायक कैड़ा देंगे दो लाख Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *