दुर्घटना

खटीमा : टै्र्रक्टर-ट्राली की भिड़ंत में चार मजदूरों की मौत

उत्तराखण्ड ऊधमसिंह नगर ताजा खबर देश/विदेश
खबर शेयर करें

दीपावली की छुटटी मनाने जा रहे थे घर
खटीमा। टै्रक्टर-ट्राली व पिकअप वाहन की भिड़न्त में टै्र्रक्टर-ट्राली पर सवार चार मजदूरों की मौत हो गई। वहीं तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया।

हसनपुर सम्भल यूपी निवासी सात मजदूर अखिलेश(26) पुत्र अंतराम, जयवीर सिंह(31) पुत्र श्यामलाल, गुरमुख(18) पुत्र राजेन्द्र, शीशपाल(22) पुत्र महावीर, प्रदीप उर्फ बाबू, जयवीर व पुरुषोत्तम सड़ासडिय़ा में ठेकेदार के साथ विद्युत लाइन का काम करते थे। शनिवार को सातों युवक दीपावली की छुट्टी मनाने टै्रक्टर-ट्राली पर सवार होकर अपने घर हसनपुर सम्भल यूपी जा रहे थे। इसी दौरान नानकमत्ता डाम के पास बाईपास रोड से काफी तीव्र गति से आ रहे मुर्गियों से भरे पिकअप वाहन ने ट्राली में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्राली सडक़ पर पलट गई।

वहीं टै्रक्टर के दो टुकड़े हो गये। टक्कर लगने के बाद पिकअप वाहन भी पलट गया। वाहन पलटते ही चीख-पुकार मच गई। रोड़ पर भारी भीड़ जमा हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही प्रतापपुर पुलिस चौकी प्रभारी राजेन्द्र पंत पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आपातकालीन सेवा 108 के माध्यम से घायलों को उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया। वहीं सडक़ पर पलटे वाहनों को क्रेन के माध्यम से सीधा कराकर आवागमन सुचारू कराया। अस्पताल पहुंचे घायलों को जांच के बाद चिकित्सकों ने अखिलेश पुत्र अंतराम व जयवीर पुत्र श्यामलाल को मृत घोषित कर दिया। वहीं गुरमुख व शिशपाल की हालत बिगड़ते देख हायर सेंटर रिफर कर दिया। हायर सेंटर ले जाते समय दोनों घायल गुरमुख व शीशपाल ने रास्ते में दम तोड़ दिया। दोनों मृतकों को वापस उप जिला चिकित्साल लाया गया। जहां चौकी प्रभारी राजेन्द्र पंत ने शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया। वहीं अस्पताल में भर्ती प्रदीप उर्फ बाबू, जयवीर व पुरुषोत्तम का इलाज जारी है। डा. अकलीम अहमद ने बताया कि तीन घायलों की हालत सामान्य है। पुलिस ने घटना की सूचना मृतकों व घायलों के परिजनों को दे दी। एसआई पंत ने बताया कि मृतकों के परिजनों के पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएंगी।

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *