
हल्द्वानी। आर्यमान विक्रम विरला इस्टिट्यूट आफ लर्निंग हल्द्वानी के 7th C के छात्र कौस्तुभ भट्ट का आगामी” राष्ट्रीय फिनस्विमिंग चैंपियनशिप” हेतु चयन, आज हल्द्वानी के इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कंपलेक्स में आज दिनांक 12 अक्टूबर 2025 को “5th State Fineswimming Championship 2025” राज्य स्तरीय फिनस्विमिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया जिसमें राज्य भर से तैराकों ने प्रतिभाग किया। इन खिलाड़ियों ने विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में अपना कौशल दिखाया।
आर्यमान विक्रम विरला इस्टिट्यूट आफ लर्निंग हल्द्वानी के छात्र कौस्तुभ भट्ट ने 50 मीटर स्पर्धा मे राज्य मे दूसरा स्थान पाकर सिल्वर मैडल, एवं 100 मीटर स्पर्धा मे राज्य स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त कर ब्राउनज मैडल प्राप्त कर आगामी राष्ट्रीय स्तर चैंपियानशिप हेतु अपना स्थान सुरक्षित किया, राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होने वाले खिलाड़ी आगामी राष्ट्रीय फिनस्विमिंग चैंपियनशिप में उत्तराखंड की और से प्रतिभाग करेंगे।
इस अवसर पर अंडरवाटर स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के ऑब्जर्वर श्री ए के पंडित, हरियाणा अंडरवाटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री रविंद्र रंधावा मौजूद रहे,
उत्तराखंड फ़िंसविमिंग के अध्यक्ष अनिल दीप महल ,उत्तराखंड फिनस्विमिंग एसोसिएशन के महासचिव लेफ्टिनेंट रेहान सिद्दीकी स्विमिंग एसोसिएशन उत्तराखंड के पदाधिकारियों ने सभी को राष्ट्रीय स्तर चयन की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी।
