हल्द्वानी। बनभूलपुरा क्षेत्र में एक दो वर्षीय मासूम बच्ची अयात की ऊंचाई से गिरने के बाद मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब बच्ची घर के बाहर खेल रही थी और खेलते-खेलते रेलिंग से झांकते हुए सडक़ पर सिर के बल गिर पड़ी। आनन-फानन में उपचार के लिए बच्ची को अस्पताल लाया गया, जहां पर उपचार के दौरान बच्ची ने देर रात दम तोड़ दिया।
रविवार की सुबह पुलिस ने बच्ची का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार मोहम्मदी मस्जिद इंदिरानगर बनभूलपुरा निवासी जाहिद जो कि पेशे से पुताई ठेकेदार है, अपनी पत्नी और दो साल की बेटी अयात के साथ घर में रह रहे थे। बताया जा रहा कि बीते शनिवार देर शाम के समय घर के लोग अपने-अपने काम में व्यस्त थे और इसी दौरान मासूम अयात खेलते-खेलते कमरे से बाहर जाकर रेलिंग तक पहुंच गई। रेलिंग की खाली जगह से झांकते समय उसका संतुलन बिगड़ा और वह ऊंचाई से सीधे सिर के बल नीचे सडक़ पर गिर गई।
बच्ची को लहूलुहान हालत में देखकर परिवार में चीख-पुकार मच गई। परिजन तुरंत उसे लेकर सुशीला तिवारी चिकित्सालय पहुंचे, लेकिन हालत बिगड़ती चली गई। देर रात लगभग 11 बजे उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां रविवार सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। मासूम की असमय मौत से परिवार और पूरे मोहल्ले में गहरा शोक है।

