हल्द्वानी। हल्द्वानी नगर निगम की पहली बोर्ड बैठक मेयर गजराज सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में 163 करोड़ के बजट पर चर्चा करते हुए 29 प्रस्ताव पास किए गए। शहर में सफाई व्यवस्था और भी दुरुस्त करने के लिए निगम के सभी वार्डों में आवश्यकतानुसार ई-गार्बेज रिक्शा हाईड्रोलिक खरीदे जायेगे। जबकि वार्ड 34 से वार्ड 60 तक डोर टू डोर कूड़ा एकत्र करने के लिए 30 होपर और एक कॉम्पेक्टर भी खरीदा जायेगा। साथ ही शहर के विभिन्न मार्गों का नामकरण देश के विभूतियों के नाम पर रखे जाने पर भी बोर्ड ने सहमति दी है। वहीं कठघरिया में पूर्व में बने पंचायत घर को कैंप कार्यालय या ई लाइब्रेरी का निर्माण पर भी बैठक में विचार हुआ।
नगर निगम सभागार में बुधवार को मेयर गजराज सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में निगम की पहली बोर्ड बैठक हुई, जिसमें 1.63 अरब का बजट पारित करते हुए 29 प्रस्तावों पर मुहर लगी। तय हुआ कि निगम क्षेत्र के अंतर्गत भवनों के नामांतरण प्रक्रिया को सरल किया जायेगा। वही विभिन्न स्थानों पर वेंडिंग जोन निर्माण किया जायेगा। निगम द्वारा संचालित नगर निगम इंटर कॉलेज के उच्चीकरण करने पर भी सदस्यों ने अपनी सहमति दी। निगम की आय वृद्धि को देखते हुए पुराने क्षेत्र बाजार क्षेत्र में तहबाजारी वसूली दगड़ू बैणी सेना के माध्यम से की जाएगी। इसके अलावा 38 से 60 तक के वार्डों में सफाई कार्य के लिए काम पड़ रहे पर्यावरण मित्रों की पूर्ती के लिए उक्त वार्डों में स्वच्छता समिति गठित करने का भी निर्णय बैठक में लिया गया। मंगलपड़ाव से मछली मार्किट को शिफ्ट करने की सहमति दी गयी। इसके अलावा बैठक में पार्षदों ने अपने-अपने क्षेत्र में नई स्ट्रीट टाइट लगाने, लाइब्रेरी खोलने, पार्कों को सुधारने सहित सडक़ व नालियों के निर्माण की मांग रखी। मेयर गजराज बिष्ट ने सभी पार्षदों को जल्द निर्माण कार्यों को पूरा करने और नए प्रस्तावों पर कार्य शुरू करने सहित स्ट्रीट लाइटों को लगाए जाने के आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि विकसित हल्द्वानी, सुंदर हल्द्वानी बनाना उनका लक्ष्य है। इसको लेकर वह सभी पार्षदों को समान रूप से विकास की मुख्यधारा में आगे बढ़ाएंगे। बैठक में नगर आयुक्त ऋचा सिंह सहित विभिन्न अनुभागों के अधिकारी व पार्षद मौजूद रहे।
इन प्रस्तावों पर भी लगी मोहर
– तिकोनिया में अवस्थित हाईटैक शौचालय में ई-वाहन चार्जिंग पॉइंट एवं पेड वाटर कलर निर्माण।
– सुशीला तिवारी अस्पताल के सामने भूमि उपलब्ध होने पर स्वास्थ्य रेन बसेरा एवं छात्रावास निर्माण।
– 15 अप्रैल से 15 मई तक स्वच्छता पखवाड़ा
– ब्लॉक, मंडी और तिकोनिया में हाईटेक शौचालय निर्माण
– ठेलों में खुले में शराब बेचे जाने पर तत्काल लाइसेंस निरस्तीकरण
– सफाई कर्मचारियों के वेतन भुगतान बायोमेट्रिक मशीन में दर्ज उपस्थिति के आधार पर दिए जाने।
अब आसानी से जमा हो सकेगा निगम का टैक्स
हल्द्वानी। नगर निगम ने टैक्स क्लेक्शन के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा से आईपीजी सुविधा ली है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने इस आईपीजी सुविधा को इस प्रकार से बनाया गया है जिससे नागरिक आसानी और सरलता से टैक्स का भुगतान कर पाएंगे और नगर निगम को भी टैक्स पेमेंट कलेक्शन आसानी से प्राप्त हो जायेगा। इस टैक्स कलेक्शन प्रणाली का शुभारंभ निगम सभागार में मेयर गजराज सिंह ने किया। इस अवसर पर नगर आयुक्त ऋचा सिंह, हल्द्वानी फाइनेंशियल कंट्रोलर सूर्य प्रताप सिंह, बैंक ऑफ बड़ौदा के आरबीडीएम आदित्य गुप्ता आदि मौजूद रहे।

