IMG 20250324 WA0048 scaled सतत् विकास लक्ष्य प्राप्त करने में नैनीताल जिला अव्वल, सीएम के हाथों सीडीओ सम्मानित

सतत् विकास लक्ष्य प्राप्त करने में नैनीताल जिला अव्वल, सीएम के हाथों सीडीओ सम्मानित

उत्तराखण्ड ताजा खबर देहरादून नैनीताल
खबर शेयर करें

नैनीताल। नीति आयोग द्वारा जारी एस०डी०जी० इंडिया इंडेक्स रैंकिंग वर्ष 2023-24 में उत्तराखण्ड राज्य पूरे देश में 79 अंकों के साथ प्रथम स्थान पर आया है। जनपदों में आपसी प्रतिस्पर्धा बनाए रखने हेतु उत्तराखंड नियोजन विभाग द्वारा जनपदवार एस०डी०जी० रैंकिंग तैयार की गई है। उक्त क्रम में सी०पी०पी०जी०जी० द्वारा वर्ष 2023-24 हेतु जारी जनपदवार एस०डी०जी० रैंकिंग में उत्तराखंड राज्य में नैनीताल जनपद ने 80 अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जिस हेतु सोमवार को मुख्य सेवक सदन देहरादून में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा नैनीताल जिले के मुख्य विकास अधिकारी अशोक पांडे को पुरस्कार प्रदान किया, तथा बधाई देते हुए सम्मानित किय। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि

स्थानीय स्तर पर सतत् विकास लक्ष्यों को और अधिक प्रभावी बनाने तथा भविष्य में भी पूरे देश में राज्य को प्राप्त प्रथम रैंकिंग को यथावत बनाये रखने हेतु सभी को और अधिक कार्य किये जाने की आवश्यकता है।

26032025 सतत् विकास लक्ष्य प्राप्त करने में नैनीताल जिला अव्वल, सीएम के हाथों सीडीओ सम्मानित Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *