IMG 20250307 WA0012 निक्षय शिविर में 158 आशाओं एवं अन्य लोगों के x ray

निक्षय शिविर में 158 आशाओं एवं अन्य लोगों के x ray

उत्तराखण्ड ताजा खबर नैनीताल
खबर शेयर करें
1010202501 1 निक्षय शिविर में 158 आशाओं एवं अन्य लोगों के x ray

नैनीताल। शुक्रवार को आशा सम्मेलन के अवसर पर मुख्यचिकत्साधिकारी नैनीताल डाo हरीश चंद्र पंत के निर्देशो के क्रम मै निक्षय शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 158 आशाओं एवंम अन्य लोगों के x ray किये गए।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि आदरणीय सुरेश भट्ट जी उपाध्यक्ष राज्य स्तरीय राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य एवं अनुश्रवन परिषद उत्तराखण्ड सरकार द्वारा भी स्वयं का x ray करा कर जागरूकता का संदेश आम जन मानस को दिया गया। साथ ही इस अवसर पर पूर्व निदेशक डाo ललित मोहन उप्रेती द्वारा भी अपना x ray करवाया गया।

इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाo एनo सीo तिवारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाo कुमुद पंत, डाo राजेश ढकरियाल, समस्त ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी व राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन नैनीताल के कर्मचारी मौजूद रहे।

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *