हल्द्वानी। सीडीओ अशोक कुमार पाण्डेय ने यहां एमबी इंटर कॉलेज के मैदान का भ्रमण कर वहां आयोजित होने वाले सरस मेले की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को मेले को भव्य और आकर्षक बनाने के निर्देश दिए। मेले का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे।
सरस आजीविका मेला 2024-25 का आयोजन जिला प्रशासन की ओर से एक से 10 मार्च तक किया जाना है। सीडीओ ने बताया कि मेला स्थल में कुल 251 स्टॉल बनाए गए हैं। अभी तक देश भर के 13 राज्यों के स्वयं सहायता समूह 197 स्टॉल की बुकिंग करा चुके हैं। बच्चों के मनोरंजन के लिए फन पार्क भी बनाया जा रहा है। मेले में उत्तराखंड की संस्कृति से जुड़े कार्यक्रम भी होंगे। स्थानीय लोक कलाकारों के अलावा सांस्कृतिक दल ये कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।

बृहस्पतिवार को निरीक्षण के दौरान सीडीओ ने विकास विभाग के साथ ही पुलिस और अग्निशमन के अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी, उप परियोजना अधिकारी चंदा फर्त्याल व बीडीओ तनवीर असगर समेत कई लोग मौजूद थे।
