library हल्द्वानी जीजीआईसी में बनेगी दोमजिंला लाइब्रेरी

हल्द्वानी जीजीआईसी में बनेगी दोमजिंला लाइब्रेरी

उत्तराखण्ड एजुकेशन/कोचिंग ताजा खबर नैनीताल
खबर शेयर करें

हल्द्वानी। कालाढूंगी रोड स्थित राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज हल्द्वानी में जल्द ही लाइब्रेरी बनकर तैयार हो जाएगी। इसका लाभ छात्रों के अलावा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे लोगों को मिलगा। लाइब्रेरी में एक समय में 106 से अधिक लोग अध्ययन कर सकेंगे।

 

अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण निर्माण विभाग नैनीताल केके जोशी ने बताया कि जिलाधिकारी वंदना सिंह द्वारा दिये गये निर्देशों क्रम में कालाढूंगी रोड स्थित राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज हल्द्वानी में पुस्तकालय के संरचनात्मक दृढ़ता और पुनरुद्धार का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। लाईब्रेरी के पुनरूद्धार हेतु जिला खनिज फाउण्डेसन से रुपये 150.00 लाख की स्वीकृति प्रदान की गयी है। जिसके अन्तर्गत पुराने पत्थर से निर्मित भवन के आंतरिक भाग में परिवर्तन कर भवन को दो मंजिला लाईब्रेरी के रूप में विकसित किया जायेगा। बताया कि कार्य नवम्बर 2025 तक पूरा कर लिया जायेगा। लाईब्रेरी के निर्माण से जीजीआईसी की छात्राओं एवं लाईब्रेरी जाकर पढ़ने में रुचि रखने वाले छात्र-छात्राओं / प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं -युवतियों को इसका काफी अधिक लाभ मिलेगा। लाईब्रेरी में एक समय में करीब 106 से अधिक लोग अध्ययन कर सकेंगे।

26032025 हल्द्वानी जीजीआईसी में बनेगी दोमजिंला लाइब्रेरी Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *