हल्द्वानी। विश्व होम्योपैथी दिवस शहर में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर होम्योपैथी के जनक डा. हैनिमैन को याद करते हुए उनके योगदान पर चर्चा की गई। वहीं हल्द्वानी शहर में शहर होम्योपैथी पद्धति को बढ़ावा दे रहे साहस होम्योपैथी क्लीनिक के स्वामी एवं वरिष्ठ होम्योपैथिक फिजिशियन डा. नवीन चंद्र पांडे को होम्योपैथी चिकित्सा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए सम्मान पत्र देकर विभूषित किया। डा. नवीन पांडे ने इस अवसर पर डा. हैनिमैन के जीवन पर प्रकाश डाला। बताया कि उन्होंने होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति की खोज की। साथ ही सम्मान के लिए उन्होंने उत्तरांचल दीप समाचार पत्र का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में एक नई दिशा के अध्यक्ष व पाल बिल्डर के निदेशक विजय पाल ने डा. नवीन पांडे को सम्मान पत्र दिया। इस अवसर पर एक नयी दिशा की उपाध्यक्ष करुणा पाल, सचिव सलीम सिद्दीकी, रमा पांडे, उत्तरांचल दीप के महाप्रबंधक नागेश दुबे, लोकेश पांडे, शोभा, पूरन ओझा, प्रियंका आदि उपस्थित थे। वहीं डा. एनसी पांडेय ने भी लोगों से होम्योपैथी पद्धति से उपचार कराकर रोग मुक्त होने का आहृवान किया है।

