कार्यक्रम को सम्बोधित करते अधिकारी

हल्द्वानी में जूट का बैग बनाने का प्रशिक्षण शुरू

करियर नैनीताल स्थानीय
हल्द्वानी में जूट का बैग बनाने का प्रशिक्षण शुरू
अधिकारियोें ने प्रशिक्षणार्थियों को दिये उद्यमिता के टिप्स

हल्द्वानी। भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान (ईडीआईआई) और एसेंचर संस्था के तत्वावधान में चार सप्ताह का कौशल विकास प्रशिक्षण शुरू हो गया है। इसके तहत प्रशिक्षणार्थियों को जूट का बैग बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ईडीआईआई के परियोजना अधिकारी चंचल सिंह ने कहा कि वर्तमान में युवा अब स्वरोजगार की ओर कदम बढ़ा रहे हैं। संस्थान भी पूरे प्रदेश में जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित कर बेरोजगारों को प्रशिक्षण मुहैया करा रहा है। नगर निगम के पार्षद हेमंत शर्मा ने भी प्रशिक्षणार्थियों से पूरे मनोयोग से प्रशिक्षण लेने का आहवान किया। इस अवसर पर जिला उद्योग केंद्र के प्रबंधक योगेश चंद्र पांडे ने उद्योग विभाग की तमाम स्वरोजगारपरक योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि स्वरोजगार स्थापित करने से पहले प्रशिक्षण लेना जरूरी है। ताकि बाद में आने वाली व्यवहारिक दिक्कतों व चुनौतियों से निपटने के लिए उद्यमी पहले से मानसिक दौर पर तैयार हो सकें कहा कि शुरुआत में कई दिक्कतें जरूर आती हैं। ऐसे में धैर्य और अच्छे मनोबल के जरिये बेहतर मुकाम पाया जा सकता है। उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक प्रमोद जोशी ने बैंकिंग प्रक्रियाओं से अवगत कराया। केनरा बैंक के सहायक प्रबंधक सूरज एवं मोहित बहुगुणा ने भी बैंक से जुड़ी जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन यूको बैंक के सेवानिवृत्त शाखा प्रबंधक सीसी उप्रेती ने किया। इस मौके पर ईडीआईआई परियोजना समन्वयक बाल किशन जोशी, एनएसआरडीएस  के कार्यक्रम समन्वयक दुष्यंत सिंह, संस्था की हेमा बिष्ट, शकुंतला, विनीता, सपना, विशाल, नेहा भटनागर, मुस्कान, सन्ध्या, बीना, मीना, राशिदा, लक्ष्मी आदि मौजूद थे।

प्रशिक्षण में मौजूद लोग
प्रशिक्षण में मौजूद लोग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *