कार्यक्रम का शुभारंभ करते अतिथि

बेरोजगारी दूर करने में एससी-एसटी हब योजना मददगार

ताजा खबर उत्तराखण्ड नैनीताल
एससी-एसटी उद्यमियों को दी वेंडर विकास की जानकारी
रामनगर। रामनगर के ब्लाक प्रमुख संजय नेगी ने कहा कि सरकार की ओर से संचालित एससी-एसटी हब योजना बेरोजगारों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए कारगर है। कहा कि बेरोजगार लोगों बिना देर किये इस योजना का लाभ उठाएं और अपनी बेरोजगारी दूर करने के साथ ही अन्य लोगों को भी रोजगार प्रदान करें। यह बात उन्होंने जिला उद्योग केंद्र हल्द्वानी के तत्वावधान में एससी-एसटी हब योजना के तहत वेंडर डेवलपमेंट कार्यशाला के दौरान कही। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर किया। पूर्व समाज कल्याण मंत्री राम प्रसाद टम्टा ने शिल्पियों से शिल्प को जीवत रख स्वरोजगार से जुड़ने का आह्वान किया।  जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक विपिन कुमार ने कहा कि यह अच्छी बात है कि युवा अब सिर्फ नौकरी के भरोसे न रहकर स्वरोजगार को अपना रहे हैं और दूसरों को भी रोजगार से जोड़ रहे हैं। कहा कि एससी-एसटी वर्ग के उद्यमियों के लिए एससी-एसटी हब योजना बहुत ही उत्थानपरक है, क्योंकि इसमें उद्योग स्थापित करने से लेकर उत्पाद को बाजार उपलब्ध कराने और सरकार खरीद में भी प्राथमिकता का प्रावधान है। कहा कि विभाग में इसके अलावा भी तमाम स्वरोजगारपरक अनुदान वाली योजनाएं हैं। इनका भी लाभ उद्यमी उठा सकते हैं। कहा कि उद्यमियों को विभाग की हर ओर से हरसंभव सहयोग प्रदान किया जाता है। विधायक प्रतिनिधि जगमोहन बिष्ट ने अपने अनुभवों को साझा कर बेरोजगारों को प्रोत्साहित किया। डीआईसी के पूर्व प्रबंधक योगेश चंद्र पांडे ने एमएसएमई नीति 2015, औद्योगिक विकास व पीएमईजीपी योजना की जानकारी दी। जेम के स्टेट कोआर्डिनेटर राजा ने गवर्नमेंट ई- मार्केटिंग की जानकारी दी। बिक्री कर अधिकारी पीसी जोशी ने जीएसटी के बारे में बताया और शंकाओं को दूर किया। सफल उद्यमी उमेश शिल्पकार ने अपने अनुभवों से उद्यमियों को प्रोत्साहित किया। इस मौके पर राकेश वर्मा, संजीव भटनागर, रवि शेखर, आदि मौजूद थे। संचालन पूर्व प्रबंधक योगेश पांडे ने किया। इस अवसर पर शिल्पियों द्वारा तैयार उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई गई।

कार्यक्रम में मौजूद लोग
कार्यक्रम में मौजूद लोग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *