बैठक के दौरान मौजूद डीएम सुमन व अन्य अधिकारी

राहत: स्वरोजगार के लिए 104 बेरोजगारों के आवेदन स्वीकार

करियर ताजा खबर नैनीताल

डीएम विनोद कुमार सुमन की मौजूदगी में आॅनलाइन आवेदनों पर लगी मुहर
हल्द्वानी। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत 104 बेरोजगारों के आवेदनों को जिला कार्यदल समिति ने स्वीकृति दे दी है। अब वे बैंकों से योजना के तहत लोन लेकर स्वरोजगार स्थापित कर सकेंगे। जल्द ही दूसरी बैठक में शेष आवेदनों पर विचार किया जाएगा। यह बैठक अगस्त प्रथम सप्ताह में होनी है।
शुक्रवार को जिलाधिकारी कैंप कार्यालय में डीएम विनोद कुमार सुमन की अध्यक्षता व जिला पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा प्रसाद की मौजूदगी में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना की जिला कार्यदल समिति की बैठक आयोंजित की गई। इस दौरान जिला उद्योग केंद्र, खादी ग्रामोद्योग आयोग एवं खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के प्राप्त आॅनलाइन आवेदनों पर विचार किया गया। इसके बाद जिला उद्योग केंद्र के 80, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के 16 और खादी ग्रामोद्योग आयोग के आठ आवेदनों को स्वीकृति दी गई। स्वीकृत आवेदनों से जुड़े बेरोजगार अब स्वरोजगार अपनाने के लिए योजना के तहत बैंकों से लोन लेने के हकदार बन गए हैं। टास्क फोर्स कमेटी ने 60 अन्य आवेदनों को अगस्त प्रथम सप्ताह में प्रस्तुत करने को कहा है। इस अवसर पर डीएम सुमन ने कहा कि जनपद में औद्योगिक गति को बढ़ाने के लिए अधिकारी तालमेल से काम करें और योजनाओं के प्रचार प्रसार में ध्यान दें। इस मौके पर सीडीओ विनीत कुमार, जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक विपिन कुमार, प्रबंधक सुनील कुमार पंत सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *