कोआपरेटिव बैंक देगा मत्स्य व दुग्ध व्यवसाय के लिए अतिरिक्त लोन

बैंक की बैठक में लिये कई अहम निर्णय
कुमाऊं जनसंदेश
हल्द्वानी। नैनीताल जिला सहकारी बैंक मत्स्य और दुग्ध व्यवसाय से जुड़े किसानों को और प्रोत्साहित कने जा रहा है। इसके लिए बैंक इच्छुक लोगों को मत्स्य और दुग्ध व्यवसाय के लिए अतिरिक्त लोन मुहैया कराएगा। ताकि उन्हें अपना व्यवसाय बढ़ाने में मदद मिल सकें। यह निर्णय मंगलवार को बैक सभागार में बैंक अध्यक्ष राजेंद्र सिंह नेगी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिया गया।
इस अवसर पर बैंक संचालक मण्डल को अवगत कराते बैंक सचिव व महाप्रबंधक मनोहर सिंह भंडारी द्वारा बैठक में एजेंडा वार विषय रखे। इनमें बैंक के पात्र कर्मचारियों की वर्ग दो से वर्ग एक में छह, वर्ग तीन से वर्ग दो में नौ तथा वर्ग चार से वर्ग तीन में 15 की पदोन्नति की स्वीकृति दी। अल्पकालीन ऋण 320.09 लाख, व्यवसाय विविधिकरण में 743.79 लाख, शून्य प्रतिशत पर किसानों को एक लाख, समूहों को पांच लाख की स्वीकृति दी गई। वहीं केसीसी धारकों को कृषि ऋण के अतिरिक्त मत्स्य व दुग्ध व्यवसाय के लिए अतिरिक्त ऋण सीमा की स्वीकृति प्रदान करने का निर्णय लिए। बैठक में उपाध्यक्ष दीपा नयाल, संचालक किरन नेगी, सुरेंद्र सिंह बोहरा, उत्तम सिंह जलाल, पूरन सिंह, लीला राम, राजेन्द्र सिंह रावत, गोपाल सिंह बिष्ट, गोविंद सिंह बिष्ट, रमेश चंद्र, बैंक अधिकारी टीपी वर्मा, डीएस नपलच्याल, आरती रावत आदि उपस्थित रहे।